शिवहर : जिले में 12 जगहों पर होगा नाईट ब्लड सर्वे, रात में लिए जाएंगे रक्त नमूने
18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगा एनबीएस, एमओआईसी पुरनहिया ने लिया सत्र स्थल का जायजा
इस बार भी ट्रिपल ड्रग थेरेपी का होगा जिले में आयोजन
शिवहर। जिले में फाइलेरिया के प्रसार दर एवं एमडीए की तैयारी के लिए 18 से 21 दिसंबर तक नाईट ब्लड सर्वे कराया जाएगा। इसमें रात के 8 बजे से 11 बजे तक लोगों के रक्त नमूने लिए जाएंगे, ताकि लोगों में माइक्रो फाइलेरिया के प्रसार दर के बारे में जानकारी मिल सके।
जिले में इसके लिए कुल 12 साइट बनाए गए हैं। इसमें छह साइट स्थायी और छह अस्थायी होगें। सत्रों पर रक्त नमूने को लेने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुरनहिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुंज ने ग्राम सोनौल सुल्तान के सत्र स्थल पर सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं आंगनबाड़ी संख्या 60 पर जाकर वहां की आशा और सेविका को नाईट ब्लड सर्वे में सहयोग के लिए अपील की।
रात में रक्त के नमूनों के लिए जाने के संबंध में डॉ प्रेम कुंज ने बताया कि माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी अधिकतर रात के 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक काफी सक्रिय रहते हैं। इस कारण इसमें रात में रक्त के नमूने लिए जाते हैं।
माइक्रो फाइलेरिया की दर एक या एक से अधिक रहती है तो जिले में ट्रिपल ड्रग थेरेपी आइडीए का संचालन किया जाएगा। इससे पहले वर्ष में भी जिले में आइडीए का संचालन किया गया था। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुंज भीबीडीएस सचिन कुमार तथा पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि नवीन कुमार मिश्रा की उपस्थिति रही।