वैशाली : सर्वजन दवा के सघन अभियान में करीब 7 सौ छात्राएं हुई लाभान्वित 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पहले समझाया तब खिलाई दवा, अम्बेदकर आवासीय विद्यालय के चार सौ बच्चियों ने खाई दवा 

वैशाली। सर्वजन दवा के सघन अभियान के तहत शुक्रवार को अलग अलग सरकारी स्कूलों की करीब 700 छात्राओं ने फाइलेरिया रोधी दवा खायी। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि अभी सात दिनों तक पूरे जिले में सर्वजन दवा अभियान के तहत सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत छूटे हुए या दवा का सेवन से मना करने वाले लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। शुक्रवार को राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय में 400, राजकीय उच्च विद्यालय बिशुनपुर में 200 तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 100 छात्राओं सहित कुल 700 छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गयी। 

पहले समझाया तब खिलाई गोली

डॉ गुड़िया ने बताया कि किसी भी स्कूल में खिलाने से पहले वहां की छात्राओं तथा शिक्षकों को फाइलेरिया के बारे में समझाया गया। उन्हें बताया गया कि अगर दवा खाने के बाद उन्हें कभी कभार होने वाले प्रतिकूल असर पर घबराना नहीं है। कुछ देर के आराम के बाद वह स्वतः ठीक हो जाता है।

- Advertisement -

पूरी तरह समझाने के बाद ही स्कूलों में दवा खिलाई गयी। दवा खिलाने में सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बीसीएम अर्चना, सीसीएच अपर्णा मजूमदार और सहयोगी संस्था पीरामल के पीयूष चंद्र, पीसीआई के डीएमसी अखिलेश कुमार, प्रभाकर प्रसाद सिंह, भीडीसीओ राजीव कुमार, अनिकेत कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग रहा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें