वैशालीस्वास्थ्य

वैशाली: संत पॉल स्कूल से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की हुई शुरुआत 

-जिले के एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा 

-निजी स्कूलों में भी छात्रों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा

-11 सितंबर को चलाया जाएगा मॉप अप राउंड 

वैशाली। बागमली के संत पॉल स्कूल से जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत जिले के एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने और कृमि मुक्ति के लिए 4 सितंबर से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दवा निजी विद्यालयों के बच्चों को भी खानी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है। हर हाल में इस बात का ध्यान देना है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो, खाली पेट दवा न खिलाएं। लाइन लिस्टिंग के अनुसार शिक्षकों व आशा के समक्ष ही दवा का सेवन कराएं। दवा से वंचित बच्चों को मॉप अप राउंड के दिन 11 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। 

गोली को पूरी तरह चबाकर खानी है:

सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा को हमेशा चबाकर ही खाएं। अगर दवा खाने के बाद कुछ बच्चों में जी मिचलाना, उल्टी, दस्त और कमजोरी जैसे कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव हो सकता है। ऐसे में उन्हें पूर्ण आराम दें। किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए रैपिड रिस्पांस टीम हमेशा तैनात रहेगी। मौके पर डीआईओ डॉ संजय दास,डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ श्वेता, यूनिसेफ एसएमसी मधुमिता, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, प्रिंसिपल राजेश आजाद, निदेशक विक्की सिंह, डीडीए सुचित कुमार, एनडीडी कोऑर्डिनेटर मिस्बाबुल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *