नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

संगठित अपराध के बड़े गिरोह का नालंदा पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

पिकअप वैन पर लदे 20 लाख रुपए मूल्य का एशियन पेंट लूट कर हुए थे फरार, महज 2 घंटे के भीतर लूट गया पेंट व पिकअप वैन बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : नालंदा पुलिस ने संगठित अपराध के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की है। यह गिरोह मालवाहक वाहनों की रेकी कर लूटपाट किया करते थे। दरअसल 14 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि गृह में शामिल अपराधियों द्वारा एक एशियन पेंट से लदे पिकअप वैन को लूट लिया था। लूटपाट की यह घटना नालंदा जिले के चेरो थाना क्षेत्र के द्वारिका विगहा के समीप घटी थी। सभी अपराधी एक अल्टो कार पर सवार थे।

अपराधियों ने एशियन पेंट से लदे पिकअप वैन को ओवरटेक कर के हथियार के बल पर लूटा था। और पिकअप वैन को लेकर फरार हो गए थे। वारदात के तत्काल बाद हरकत में आई पुलिस वारदात के तत्काल बाद हरकत में आई नालंदा पुलिस ने घटना के महत्व 2 घंटे के भीतर ही लूटे गये एशियन पेंट सहित पिकअप वैन को बरामद कर लिया।

मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पिकअप वैन की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव के बाहर लूट गए पिकअप वैन को बरामद कर लिया।

पंडारक थाने की पुलिस की मदद से सभी पांचो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।पुलिस ने उनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल,पांच एंड्राइड मोबाइल फोन, 8200 नकद, घटना में प्रयुक्त अल्टो कार व चालक से लूट पैन कार्ड एवं उसके ड्राइविंग लाइसेंस को बरामद किया है। लूटे गये एशियन पेंट की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पिकअप वैन का ड्राइवर एशियन पेंट को पटना से लेकर नवादा जा रहा था।

इनकी हुई गिरफ्तारी 1. पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के चालीस कुटवा गांव निवासी हरिनंदन प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार2.पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर कटमोर गांव निवासी कन्हाई चौहारी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार 3. पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोपाल टोला गांव निवासी सीताराम सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ चंद्र 4. पटना जिले के माल सलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गांव निवासी स्वर्गीय कमल राय के 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार 5. पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के चालीस कुरवा गांव निवासी सूर्य देव साव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *