बिहारशिक्षाशिवहर

रा० मध्य विद्यालय बरियारपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, छात्र-छात्राएँ परेशान

तरियानी। प्रखंड के रा० मध्य विद्यालय बरियारपुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में कक्षाओं की कमी, पेयजल सुविधा का अभाव, खेल मैदान और बगीचे की अनुपस्थिति जैसी समस्याएँ गंभीर रूप से बनी हुई हैं। लगभग 350 विद्यार्थियों वाले इस विद्यालय में केवल 6 कक्षाएँ उपलब्ध हैं, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।

बच्चों को पगडंडी के सहारे आना-जाना पड़ता है

विद्यालय तक पहुँचने के लिए कोई समुचित सड़क नहीं है, जिससे बच्चों को पगडंडी के सहारे आना-जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से आना-जाना और भी कठिन हो जाता है। विद्यालय चारदीवारी से भी वंचित है, जिससे सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है।

शिक्षण संसाधनों की भारी कमी

विद्यालय में केवल छह कमरे हैं, जबकि यहाँ कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। इससे कई बार एक ही कक्षा में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करानी पड़ती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके अलावा, कम्प्यूटर लैब जैसी आधुनिक सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

खेल मैदान और बगीचे का अभाव

विद्यालय में खेल मैदान और बगीचा नहीं होने के कारण बच्चे खेल-कूद से वंचित हैं। खेल के मैदान की कमी से शारीरिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।

बिजली ट्रांसफार्मर और टूटे फर्श से खतरा

विद्यालय के पास लगा बिजली ट्रांसफार्मर बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। साथ ही, कई कक्षाओं के फर्श टूट चुके हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

शौचालय की सफाई और रखरखाव में लापरवाही

विद्यालय में 5 शौचालय बालकों के लिए और 6 बालिकाओं के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी सफाई और रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है। गंदगी के कारण बच्चों को शौचालय उपयोग करने में कठिनाई होती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 8 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सके।

प्रशासन से जल्द समाधान की माँग

विद्यार्थियों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की माँग की है। यदि जल्द ही इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *