बक्सर: डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन बक्सर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें एकल लोकगीत में मनीष पटेल प्रथम, कुमारी ज्योति द्वितीय एवं मुस्कान तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह गायन में सतीश एंड ग्रुप प्रथम, अभिनंदन एंड ग्रुप द्वितीय एवं शिवानी एंड ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया.
शास्त्रीय गायन में सोनी कुमारी प्रथम, श्रेयांश कुमार द्वितीय एवं अमन निवास तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह लोक नृत्य में रूपम एंड ग्रुप प्रथम एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बांसुरी वादन में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
एकल वादन (तबला) में भुजंग भूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय नृत्य में रितम दुबे प्रथम एवं अंशु कुमारी (नेहरू स्मारक) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एकांकी नाटन में जूही एंड ग्रुप प्रथम एवं नेहरू स्मारक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सुगम संगीत में मोहम्मद शहीद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वक्तृता (अंग्रेजी) में श्रेया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वक्तृता (हिंदी) में अंशिका गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मेडल देकर उनके प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया.