मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

मुजफ्फरपुर: 16 अगस्त से 15 नवंबर तक कारागार तथा विशेष गृहों में चलेगा आइएसएचटीएच कैंपेन

– यौन संक्रमण, एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस की होगी स्क्रीनिंग और जांच

– केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर में हुआ कैदियों का ओरिएंटेशन

मुजफ्फरपुर। आईएसएचटीएच यानि यौन संक्रमण, एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस पर जागरूकता सह संदिग्धों की पहचान करने के उद्देश्य से 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। इसके लिए जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सी के दास को नोडल नियुक्त किया गया है। कैंपेन के दौरान जिले में स्थित कारागार तथा विशेष गृहों में आवासित बंदियों तथा अन्य लोगों का आईएसएचटीएच जांच की जाएगी। जांच में पॉजिटिव पाए जाने वालों के उपचार की भी व्यवस्था होगी।

सेंट्रल जेल में बंदियों के बीच जागरूकता:

एकीकृत कैंपेन के मद्देनजर खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में शनिवार को जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत चुने गए कैदियों में से वालंटियर को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया। मौके पर सीडीओ सह कैंपेन के नोडल डॉ दास ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त बंदी अन्य बंदियों को यौन संक्रमण, टीबी, एचआईवी तथा हेपेटाइटिस बी तथा सी के बारे में जागरूक करेंगे। इसके बाद कैंपेन की तिथियों में आवासित बंदियों तथा विशेष गृह के लेागों की जांच की जाएगी। यह कैंपन यौन संक्रमण से उत्पन्न रोगों तथा टीबी के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाएगा। प्रत्येक बीमारी के लिए एक विशेषज्ञ तथा उसके जानकारों की टीम भी गठित की गयी है। इस कैंप के प्रति वहां के जेलर तथा बंदियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है। प्रशिक्षण के दौरान बंदियों ने भी किसी सामान्य व्यक्ति की तरह सारी बातें सुनी और समझी। मौके पर सीडीओ डॉ सीके दास, प्रीशन के चिकित्सक डॉ उमेश कुमार चौधरी, डीआईएस जयप्रकाश सिंह, पीपीएम वाईआरजी केयर कृष्णा कुमारी, आइसीटीसी परामर्शी रश्मि कुमारी, काउंसलर धनंजय कुमार टीबी चैंपियन सुनिता कुमारी समेत कारा के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *