मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली में बच्चों को मानव जनित आपदा ’भगदड़’ के बारे में दी गई जानकारी
कटिहार. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम बैगलेस सुरक्षित शनिवार अक्टूबर माह के प्रथम शनिवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार मानव जनित आपदा ’भगदड़’ के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार के शिक्षिका वंदना ने बताया कि आगामी चंद दिनों में दुर्गा पूजा, छठ, मोहर्रम आदि त्योहार आने वाले हैं. जिसमें अत्यधिक भीड़ होती है. जिसमें भगदड़ के ज्यादा संभावना बनी रहती है.
ऐसे में हमें अफवाहों से बचना है. धैर्यतापूर्वक भीड़भाड़ वाली जगह से बाहर निकलना है. एचएम वरूण कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम वर्ष 2015 से शुरू किया गया. इसके अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को एक नई अवधारणा जोड़ी गई, जो विद्यालय में बच्चों को आपदा की स्थिति में तैयार रहने एवं निपटने के लिए एक प्रभावी कार्यक्रम के रूप में उभर रहा है.
अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में सुरक्षित शनिवार के तहत दशहरा/छठ/मुहर्रम आदि पर्वो मे भीड़ एवं भगदड़ संबंधी जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई. स्कूल में मेला लगाया गया, जिसमे बहुत सारी दुकानें लगाई गई. मॉकड्रिल कराया गया. जिसमे भीड़ एवं भगदड़ संबंधी जोखिम से बचाव की जानकारी दी गई. मौके रीता, पूजा, पंकज पासवान सहित विद्यालय के बच्चें उपस्थित शामिल रहें.