एकदिवसीय सेमिनार सह पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर में शिक्षिका सह पर्यावरण मित्र उषा मिश्रा व डुमरांव से डॉ संजय कुमार सिंह, उमेश गुप्ता होंगे सम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमराव: रविवार को पीपल, नीम, तुलसी अभियान के तहत एकदिवसीय सेमिनार सह पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर के तहत पूरे बिहार सहित बक्सर जिला से कई पर्यावरण योद्धा को सम्मानित यूथ हॉस्टल, सेमिनार हॉल, पटना में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी जी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज,

गोवर्धन पीठ, श्री छत्रपति यादव विधायक, खगड़िया, पद्मश्री वर्गीज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डीo एचo एमo एसo, सुरेश शर्मा जी महासचिव जनकपुर धाम वन प्राविधिक समाज, नेपाल के अलावा अन्य गणमान्य एवं विद्वान सम्मानित करेंगे.

सम्मानित होने वालों में उषा मिश्रा वरिय शिक्षिका सह पर्यावरण मित्र जो देवढीया गांव के राजपुर, एवं डुमराव प्रखंड से डॉ संजय कुमार सिंह, योग शिक्षक सह व्याख्याता, भूगोल विभाग, इंटर कॉलेज, डुमराव,उमेश कुमार गुप्ता के अलावा अन्य लोगसम्मानित होंगे. यह सम्मान डुमराव, राजपुर प्रखंड सहित बक्सर जिला के लिए गौरव की बात होगा, जिन्हें राजधानी पटना में पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

इन लोगों को इसलिए सम्मानित किया जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में पीपल, नीम और तुलसी के प्रति लोगों को जागरुक कर पौधा रोपण कर रहे हैं. डॉ संजय सिंह एवं उषा मिश्रा को इसके पहले भी पर्यावरण मित्र से पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार, नेपाल एवं अन्य क्षेत्रों से सम्मानित हो चुके हैं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें