वैशालीस्वास्थ्य

वैशाली: दो दिनों में लालगंज के 14 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

-30 वर्ष से ऊपर के लोगों की हुई  स्वास्थ्य जांच 

-जांच के बाद आवश्यक दवा का भी हुआ वितरण

वैशाली। भारत सरकार द्वारा समर्थित और नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान के दौरान दो दिनों में लालगंज के 14 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। संपूर्णता अभियान के दौरान विभाग के लिए निर्धारित तीन संकेतकों  यथा गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच, तीस वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच और उसकी पहचान की शत प्रतिशत आच्छादन पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस मेला के सफल आयोजन हेतु प्रचार प्रसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थानीय स्तर पर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया गया था। इस मेला के दौरान काफी संख्या में गर्भवती महिला एवं गैर संचारी रोग के लाभार्थी अपना जांच करवाने के लिए उपस्थित हुए और उनकी जांच एएनएम और सीएचओ के द्वारा किया गया। जांच के उपरांत आवश्यक दवा और सलाह दी गयी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया ताकि कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *