spot_img

बेतिया: जिले के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– बेतिया, नौतन, बगहा सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की हुईं स्वास्थ्य जाँच

– ब्लडप्रेशर, डायबिटीज जांच के साथ टीबी, एनीमिया आदि को लेकर जागरूक किया गया

बेतिया।  जिले के बेतिया, मझौलिया, गौनाहा, नौतन, बगहा सहित अन्य हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सैकड़ों लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच के साथ टीबी, एनीमिया आदि बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि जिले के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि मझौलिया प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को विभागीय निर्देश पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।  जिसमें बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच के साथ टीबी, एनीमिया आदि पर जागरूक भी किया गया। इस दौरान प्रखंड के  विशम्भरपुर पँचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) विभांशु कुमार ने बताया कि हेल्थ मेला में एक ही जगह पर स्थानीय लोगों के लिए कई जरूरी जांच एवं निःशुल्क दवा की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गयी थी।

- Advertisement -

टीबी के लक्षण व इलाज के बारे में लोगों को किया जागरूक:

केएचपीटी के सामुदायिक समन्वयक डॉ घनश्याम ने टीबी बीमारी के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण व इलाज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हलका बुखार, खांसी एवं बलगम में खून आना, लगातार पन्द्रह दिनों तक खाँसी आए तो सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ़्त जाँच कराएं। टीबी के  लक्षणों को न छुपाएं।  इसका कोर्स कर टीबी से छुटकारा पाया जा सकता है।  टीबी किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकता है। इसलिए, हर आयु वर्ग के लोगों को जाँच कराना जरूरी है। 

लोगों को स्वास्थ्य सेवाओँ का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है:

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि  प्रखंड के सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। इससे ग्रामीणों को उनके घरों के आसपास सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध हो रहा  है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओँ का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के मौके पर डॉ ओमप्रकाश, सीएचओ विभांशु कुमार, केएचपीटी के सामुदायिक समन्वयक डॉ घनश्याम, मेनका सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें