मुजफ्फरपुर : फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म बना, एमडीए अभियान में करेंगे जागरुक 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

10 फाइलेरिया पेशेंट साथ जुड़े, स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ने पर एमएमडीपी किट भी मिला

मुजफ्फरपुर। यूपीएचसी कन्हौली के 10 फाइलेरिया मरीजों का पेशेंट प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। यह मरीज सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान विभिन्न माध्यमों के द्वारा शहरी क्षेत्र में जागरुकता फैलाएगें। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि कन्हौली में फाइलेरिया पेशेंट का एक प्लेटफार्म बना।

इस दौरान सभी फाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के अलावे एमएमडीपी किट का वितरण कर उसके इस्तेमाल की विधि बतायी गयी। उन्हें बताया गया कि नियमित एमएमडीपी किट का इस्तेमाल न सिर्फ फाइलेरिया मरीजों को उनके रोग में आराम देता है बल्कि उनके एक्यूट अटैक के दौरान भी काफी राहत देती है। 

डॉ सतीश कुमार ने बताया कि यह मरीज सीफार संस्था के द्वारा तैयार की गयी है। यह शहरी क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों के द्वारा अपनी गलती न दुहरा कर लोगों से एमडीए/आइडीए के दौरान दवा खाने की अपील करेंगे। एमएमडीपी किट के अलावे सभी फाइलेरिया मरीजों को व्यायाम के बारे में भी जानकारी मिली। 

- Advertisement -

फाइलेरिया रोगियों ने बयां किया दर्द

मौके पर दोनो पैर में फाइलेरिया का दर्द झेल रहे राकेश राज ने कहा- मैं इस बीमारी को नहीं समझ पाया और न ही इसका इलाज कर पाया। विभिन्न माध्यमों से मुझे मालूम हुआ कि यह एक लाइलाज बीमारी है। वहीं एमएमडीपी किट के वितरण के समय ही मुझे मालूम हुआ कि इसके नियमित इस्तेमाल से फाइलेरिया के दर्द को कम किया जा सकता है। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, सीफार की तरफ से नीतू कुमारी, एएनएम और आशा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें