
पटना। बिहार विधान परिषद उप भवन सभागार में आयोजित भव्य TFM राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के सैकड़ों शिक्षकों के साथ DNE News Express के संस्थापक सह पत्रकार मनोज कुमार मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा और शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम “द टीचर्स फ्यूचर मेकर, बिहार मोबाइल : माई एजुकेशन बॉक्स” के बैनर तले आयोजित हुआ।
समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा, अदम्या अदिति गुरुकुल की संस्थापक डॉ. गुरु रहमान और पटना विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वाणी भूषण मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भवानी शारदे और डॉ. निशा पराशर द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद दीपिका पांडेय की गीत प्रस्तुति ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। मंच संचालन वंदना कुमारी, विकास कुमार सिंह, कुमार सुन्दरम एवं अब्दुल कलाम ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, और पटना विधि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा ने की।
यह कार्यक्रम सिर्फ शिक्षकों को सम्मानित करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह शिक्षा क्षेत्र में हो रहे तकनीकी नवाचारों और नए विचारों को मंच देने का माध्यम भी बना। मंच के संयोजक डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि शिक्षा को केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक रूप से आत्मसात करना होगा, तभी एक शिक्षित और सक्षम समाज का निर्माण संभव है।
आयोजन में शिक्षिका रंजू कुमारी, वंदना कुमारी, अंजलि, मुकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार बबलू, मो. समी अख्तर सहित आयोजक मंडल के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन संस्थापक सुरेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह सम्मान समारोह शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर सामने आया, जहाँ पत्रकारिता और शिक्षा के मिलन ने एक नई दिशा दिखाई।












