-पटना विमेंस के जूलॉजी विभाग की छात्राओं ने लिया भाग
पटना। पटना वीमेंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग और ईको टास्क फोर्स पटना विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम सह स्वच्छता अभियान आयोजित किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य एनआईटी घाट को साफ करना, स्वच्छ भारत, हरित भारत के बारे में जागरूकता फैलाना और घाट पर अधिक से अधिक प्लास्टिक डिस्पोजल इकट्ठा करना था।
इस अभियान में जूलॉजी विभाग के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और इस अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। जूलॉजी विभाग के यूजी और पीजी के छात्रों ने जागरूकता फैलाने में शानदार टीम वर्क दिखाया और डॉल्फ़िन को बचाने के लिए विभिन्न पोस्टर और बैनर प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम के लिए छात्रों को मार्गदर्शन और समन्वय डॉ. शोभा श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष और इको टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष, डॉ. नीतू, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग, डॉ. सुमीत रंजन, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग, पटना वीमेंस कॉलेज ,ऐश्वर्या श्री, असिस्टेंट प्रोफेसर, पटना वीमेंस कॉलेज, सिदरा परवीन,असिस्टेंट प्रोफेसर, पटना वीमेंस कॉलेज, देनिश, गैर-शिक्षण स्टाफ, पटना वीमेंस कॉलेज के द्वारा दिया गया।