बिहारसीतामढ़ीस्वास्थ्य

सीतामढ़ी : विश्व कैंसर दिवस सप्ताह पर रुन्नीसैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंसर जांच कैंप

26 नवंबर 2022 से अब तक 27000 मरीज की हुई स्क्रीनिंग

55 कैंसर के मरीज मिले अब तक

सीतामढ़ी। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला में विश्व कैंसर दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है, इस दौरान जिले के स्वास्थ्य केंद्र पर बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में कैंसर जांच टीम के द्वारा रुन्नीसैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया गया।

जिनमें भारी संख्या में आशा वर्कर और मरीजों के बीच कैंसर से संबंधित लक्षणों के बारे में बताया गया और साथ ही कैंसर की जांच की गई जिसमें सात संदिग्ध मरीज भी पाए गए जिसको फॉलो अप पर रखा गया है । सभी आशा लोगों को बताया गया कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है।

अगर इसकी पहचान समय पर की गई तो इलाज संभव है सभी आशा को बताया गया कि अपने वार्ड और मोहल्ले में इस तरह का कोई भी मरीज मिले तो उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज सकते हैं। सीतामढ़ी सदर में ओपीडी नंबर 101 में कैंसर की जांच होती है कोई भी यहां आकर के अपनी जांच करा सकता है।

जांच कैंप में रुन्नीसैदपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनी सिन्हा एवं कैंसर जांच टीम से कैंसर विशेषज्ञ डॉ जकिया तबस्सुम, नर्स प्रियदर्शिनी कुमारी डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार यादव शामिल थे। बीते 7 फरवरी को भी नर्सिंग छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया था।

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कैंसर के स्क्रीनिंग के सुविधा के साथ यहां बायोप्सी की भी सुविधा है। कैंसर के संदिग्ध मरीज को यहां बायोप्सी जांच करने के पश्चात इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *