बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

एचआईवी और एड्स से बचाव व नियंत्रण के लिए चलेगा सघन जागरूकता अभियान

जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की हुई बैठक

विभिन्न विभागों के सहयोग से युवाओं और आमजन को किया जाएगा जागरूक

मुजफ्फरपुर। संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सचेत है। इसी क्रम में जिले के अंदर युवाओं और आमजन के बीच एचआईवी और एड्स को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो महीने का होगा, जिसे 12 अगस्त से लेकर 12 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। ये बातें सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक के दौरान कही।

बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में लगभग 4 हजार पांच सौ एचआईवी के मरीज मौजूद हैं। वहीं जिले में एआरटी सेंटर भी चालू है। जिला स्तरीय कार्यकारी बैठक का उद्देश्य समझाते हुए डॉ दास ने बताया कि इन दो महीनों के दौरान जिले में एचआईवी और एड्स से होने वाले संक्रमण के प्रति विभिन्न विभागों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाया जाएगा।

इससे जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सकेगा साथ ही उनके जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी लाया जा सकेगा। इस दौरान कंडोम, एसटीआई सेवाएं एवं एनएसीपीवी के तहत उपलब्ध सेवाओं के संबंध में भी जानकारी लोगों के बीच दी जाएगी। 

विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम को दिशा व गति देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां शामिल की जाएगी।

जिनमें आरोग्य सत्र दिवस पर आईपीसी सत्र, स्कूल आउटरीच कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से प्रचार प्रसार, रेड रिबन क्लब, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी के सदस्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जागरूकता रैली निकालने के साथ स्कूल आउटरीच कार्यक्रम और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में भी जागरूकता भरे कार्यक्रम कराए जायेंगे।

अभियान के दौरान जिन विभागों का सहयोग लिया जा रहा है उनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य सामाजिक संस्थाएं एवं संगठन शामिल हैं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास, डीपीएम रेहान अशरफ सहित अन्य विभाग एवं संगठन के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *