शिवहर : एड्स जागरूकता रैली निकली, मिली एड्स से बचाव की जानकारी 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

शिवहर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गुरुवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल से एचआईवी जागरूकता रैली निकाली गई। जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर जियाउद्दीन जावेद के निर्देश पर निकाली गई एड्स जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरी। प्रभारी जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक मधुबाला, टीबी विभाग से यक्ष्मा पर्यवेक्षक पवन ठाकुर, सीनियर डॉट प्लस टीवी सुपरवाइजर सुधांशु शेखर रोशन एवं इन्द्र मोहर दिवाकर के नेतृत्व नर्सिंग छात्राएं लोगों को एड्स के प्रति जागरूक की। रैली में चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर शहरवासियों को एड्स के बारे में जानकारी दी और बचाव के उपाय बताए। 

जागरूक रहकर एड्स से बचा जा सकता है

आईसीटीसी पर्यवेक्षक मधुबाला ने बताया कि सदर हॉस्पिटल शिवहर में इस वर्ष जनवरी 2022 से लेकर अब तक कुल 3 गर्भवती महिलाओं एवं 20 पुरुषों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं तकरीबन 575 मरीज एचआईवी संक्रमण से ग्रसित है, जो एआरटी सेंटर से दवा खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग एड्स का शिकार हो जाते हैं। इससे जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है। अगर किसी को एड्स होने का शक है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच करवाए। समय रहते अगर इसका पता चल जाए तो इसको बढ़ने से रोका जा सकता है। 

एड्स के संबंध में जानकारी ही बचाव है

सुधांशु शेखर रौशन ने बताया कि एड्स किस तरह से फैलता है। बताया कि असुरक्षित यौन संंबंध से, एक ही सुई का इस्तेमाल करने से, असुरक्षित रक्त के चढ़ाने से, गर्भ में पल रहे बच्चे को एचआइवी संक्रमण का खतरा रहता है। रोगी के साथ बात करने, खाने, पीने, गले लगने से एड्स नही फैलता। एड्स के संबंध में जितनी ज्यादा जानकारी लोगो को होगी लोग उतना ही अपने आपको इससे बचा सकते हैं। एड्स के संबंध में जानकारी ही बचाव है। इसलिए जागरूकता जरूरी है। रैली में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य अनुराधा कुमारी, मुकेश श्याम, विहान के विशाल कुमार, देवेंद्र पासवान, हरिशंकर चौधरी ओमप्रकाश, पुरुषोत्तम कुमार, कुणाल राज आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें