नेपाल के बाद श्रीलंका में जम्मू-कश्मीर की आलिया थापा नृत्य व गीत की देंगी प्रस्तुति
• नेपाल में प्रदर्शन के आधार पर श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रम में भी उनका हुआ है चयन हुआ
• पांचवीं कक्षा की आलिया राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं गोल्ड व सिल्वर मेडल
रियासी। जम्मू-कश्मीर स्थित पांचवी कक्षा की छात्रा आलिया थापा, जो अपने गीत और नृत्य से प्रदेश की सुंदर संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश के कई शहरों में प्रस्तुति देकर गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। अब आलिया थापा श्रीलंका में भी अपनी प्रस्तुति से देश का नाम ऊंचा करने की तैयारी में है।
रियासी जिला के अघार जित्तो गरन की रहने वाली 10 वर्षीय आलिया थापा रियासी के गुरुकुल स्कूल की छात्रा है। पिछले दिनों स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आलिया थापा ने प्रदेश की संस्कृति को अपनी एक ही प्रस्तुति में पेश कर अपने अभिनय और प्रतिभा से सब का मन मोह लिया। उस प्रस्तुति में आलिया थापा ने कश्मीरी परिधान पहना था, लेकिन नृत्य में कश्मीर के अलावा जम्मू की डोगरा संस्कृति का भी शानदार मिश्रण रहा।
उस प्रस्तुति की सफलता में आलिया की मां सुषमा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने न केवल आलिया थापा की कॉस्ट्यूम और मेकअप को खुद तैयार किया था, बल्कि प्रस्तुति को और भी शानदार बनाने के खुद से विशेष इंतजाम कर रखे थे। उस प्रस्तुति को देख कर वहां मौजूद हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आलिया थापा की इस प्रतिभा और तैयारी के पीछे किसका हाथ है।
इस बारे में जब आलिया थापा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका श्रेय उनकी मां सुषमा कुमारी को जाता है, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान कर न केवल आगे बढ़ाने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन किया बल्कि खूब प्रोत्साहन भी दिया। आलिया ने बताया कि उनके पिता मोहनलाल सेना में और मां सुषमा कुमारी सरकारी शिक्षिका है।
जिनके द्वारा तैयारी करवाए जाने पर उन्होंने तलवाड़ा के सरकारी हाई स्कूल में एक कार्यक्रम में मात्र तीन वर्ष की उम्र में “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गीत की प्रस्तुति दी थी, उसमें आयोजकों की तरफ से आलिया को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया था। उस प्रस्तुति से उनकी मां सुषमा कुमारी ने उनके भीतर की प्रतिभा की पहचान कर उसे न केवल दिशा देना शुरू कर दिया, बल्कि प्रतिभा को निखारने के लिए मां की तरफ से थोड़े बहुत इनाम देकर प्रोत्साहित करना भी शुरू कर दिया।
मां की तरफ से कभी खुद डेमो देकर तो कभी मोबाइल फोन पर वीडियो दिखाकर गीत और नृत्य के साथ ही मॉडलिंग में पारंगत करने का सिलसिला शुरू हो गया। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर और अपनी डोगरा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश के कई शहरों में विभिन्न आयोजनों में अपने गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
आलिया थापा ने नेपाल में अपने प्रदेश की प्रस्तुति से सिल्वर मेडल और पिछले वर्ष मध्यप्रदेश में गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र और ट्राफी हासिल की। आलिया ने बताया कि नेपाल में हुई उस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रीलंका में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम में भी उनका चयन हुआ है।
आलिया थापा की मां सुषमा कुमारी