बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : निर्माणाधीन बाजार समिति के करीब दो सौ पचास मजदूरों ने खाई सर्वजन की दवा 

कंस्ट्रक्शन में लगे मजदूरों, ड्राइवरों और सचिव ने खाई दवा 

पीसीआई और इनर व्हील क्लब के वॉलिंटियर्स ने किया सहयोग 

वैशाली। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत शुक्रवार को पीसीआई और इनर व्हील क्लब के वॉलिटियरों के सहयोग से निर्माणाधीन बाजार समिति में करीब दो सौ पचास लोगों को सर्वजन की दवा  खिलाई गयी।

मौके पर बाजार समिति के सचिव उदय चौधरी ने बताया कि पीसीआई के अखिलेश कुमार तथा प्रभाकर प्रसाद सिंह ने आकर फाइलेरिया और चल रहे सर्वजन दवा सेवन के बारे में बताया। बताने के बाद मुझे इसकी अहमियत समझ में आयी। मैंने और बाजार समिति के निर्माण में लगे करीब 250 कामगारों ने इस दवा का सेवन किया।

पीसीआई के अखिलेश कुमार ने बताया कि दवा खिलाने में इनर व्हील क्लब और पीसीआई दोनों के वॉलंटियर्स ने सहयोग किया। वहीं हेल्थ एजुकेटर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसे खाने के बाद कुछ प्रतिकूल प्रभाव जैसे उल्टी, दस्त या चक्कर जैसे कुछ लक्षण भी आ सकते हैं।

ऐसी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़े से आराम से यह ठीक हो जाता है। मौके पर हेल्थ एडुकेटर राकेश कुमार सिंह, पीसीआई के अखिलेश कुमार, प्रभाकर प्रसाद सिंह, यूनिसेफ एसएमसी मधुमिता, बाजार समिति के सचिव उदय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *