गोला रोड में सड़क पर अतिक्रमण से आवागमन करने वाले परेशान
फुटपाथ पर दुकान, ठेला दूकान की संख्या बढ़ने से गोला रोड संकीर्ण, अतिक्रमण हटने के बाद फिर सज जाते है फुटपाथ व ठेला पर दूकान
डुमरांव. गोला रोड में कुछ ऐसे दुकानदार है, जो फुटपाथ तक अपनी दूकान सजाते है. जिससे उनके आगे व पीछे वाले दूकान ढ़क जाता है. इस रोड में फुटपाथ पर दूकान करने वाली की संख्या तो है ही, ठेला पर दूकानदारी करने वाले की संख्या कम नहीं है. जिससे तीन व चारपहिया वाहन अगर प्रवेश कर गया तो शहीद गेट तक आने में फजीहतों का सामना करना पड़ता है.
नजारा अतिक्रमण हटाने से पहले व हटाने के बाद कुछ अलग होता है. लेकिन अगले दिन कुछ घंटो में नजारा सामान्य हो जाता है. गोला बाजार जिले में चर्चित बाजार है. इसके बाद के नजदीक नावानगर, कृष्णाब्रहम, ब्रहमपुर सहित अन्य बाजारों का तेजी से विकास होते दिख रहा है. लेकिन गोला बाजार अतिक्रमण व कुव्यवस्था को लेकर व्यापारी दूसरे तरफ रूख कर चूके है.
गोला रोड में प्रवेश करने के साथ फुटपाथ व ठेला पर सजे दूकान पर दूकानदार दूकानदारी करते देखने को मिलेगें. बीच सड़क व सड़क किनारे फुटपाथ के बाद सड़क पर ठेला लगा बड़े आराम से दूकानदारी करते रहते है. अगर कोई आवागमन करने वाले कुछ कह भी देता है, तो नोक-झोक होना लाजिमी है. फुटपाथ पर सजी दुकान, ठेला पर समान रख दूकानदारी के अलावे रहीं सही कसर स्थायी दूकानदार पूरा कर देते है.
पटरी अपने कब्जे में कर समान सजा देते है. जिससे बाजार में आने वाले और गुजरने वाले को परेशानी का सामना हमेषा करना पड़ता है. ऐसे हर घंटे-घंटे जाम का नजारा गोला गेट के पास देखने को मिल जाता है. स्थायी दूकानदार अपने सामने लगे फुटपाथ पर दूकानदार से अच्छी खासी राशि का वसूली करते है. शाम के समय तो प्रतिदिन आवागमन करने वाले से नोक-झोक होता रहता है.
ऐसे समय-समय पर अतिक्रमण नगर परिषद हटाता है, लेकिन पुनः दुकान सजने के साथ शेड लग जाता है. नगर परिषद इस पर सख्त कारवाई करती तो इस बड़ी समस्या से लोगों को राहत मिलता है. चेयरमैन सुनिता गुप्ता ने कहां कि गोला रोड में जाम की समस्या अक्सर देखा जाता है. इस समस्या का स्थायी निदान को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर बोर्ड में निर्णय लिया जाएगा.