जिले के 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
सीतामढ़ी। जिले मे छठ पर्व पर बाहर के जिलों से आने वाले 05 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जा रही हैं। जिसमे पूरे जिले मे कूल 23 ट्रांज़िट दल कार्य कर रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारि डॉ मुकेश कुमार ने कहा की अपने परोसी देश पकिस्तान एवं अफगानिस्तान मे बढ़ रहे पोलियो केस को देखते हुए सभी सीमावर्ती प्रखण्डो मेजरगंज,
सोनबर्शा, परिहार, बैरगनिया एवं सुरसंड मे चल रहे सी भी टी पल्स पोलियो कार्यक्रम को और सुदृढ किया गया है। जिससे अन्य देशो से आने वाले बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिया जा सके। इस कार्यक्रम मे कूल 13 दल कार्य कर रही है। आगामी 17 नवंबर से पूरे जिले मे पल्स पोलियो कार्यक्रम किया जाना है। जिसमे कूल 1480 दलो द्वारा
0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलानी है। इसमे 1228 दल घर घर जाकर दवा पिलायेंग। 188 ट्रांज़िट दल, 47 मोबाइल दल एवं 17 वन मैन टीम के द्वारा कार्य किया जाएगा। डॉ मुकेश कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है की इस कार्यक्रम मे लगभग 6 लख 50 हजार बच्चो को प्रतिरक्षित किया जाएगा।