कृष्णाब्रह्म में सेंट्रल पुलिस कैंटीन शुरू, पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष व नावानगर जिला पार्षद ने फिता काट किया उद्घाटन

डुमरांव। कृष्णाब्रह्म चौक पर शनिवार को सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया गया, जहां सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही सैन्य बलों को रियायती दर पर सभी समान उपलब्ध होंगे।
कैंटीन का उद्घाटन पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने किया। कैंटीन के प्रोपराइटर राजू साह ने बताया कि अब सैन्य बलों के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को भी पटना या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
कैंटीन मैनेजर अमित साह ने बताया कि सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों, सैन्य बलों और उनके परिवारों को रियायती दरों पर गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के साथ ही सैन्य बल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से समाज की सुरक्षा करते हैं, और उनके लिए यह एक छोटी सी सुविधा प्रदान करने का प्रयास है। प्रोपराइटर राजू साह ने बताया कि वो बीएसएफ के जवान रह चुके हैं।
वर्ष 2019 में शिलांग में बम से चोटिल होने के बाद उन्हें सेना को असामयिक छोड़ना पड़ा। 45 फीसदी डिसएबिलिटी के आधार पर उन्हें जीविकोपार्जन के लिए इस कैंटीन का आधार प्रदान किया गया है।
अमित ने बताया कि कैंटीन में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, और खाद्य सामग्री आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी। उद्घाटन समारोह में सैन्य बलों के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहल उनके जीवन को आसान बनाएगी।
बता दें बक्सर, बलिया व दानापुर अब जाने की जरूरत नहीं होगी। मौके पर मोहन यादव, नथुन साह, गुप्तेश्वर साह, प्रदीप साह, देवेंद्र सिंह, जिला परिषद नवानगर पूर्वी राजू यादव सहित अन्य कई मौजूद रहें।