अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिए गए लोगों से विधायक अजीत कुमार सिंह ने किया मुलाकात

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नावानगर : प्रखण्ड के हरोजा गाँव में प्रशासन द्वारा जल स्रोतों व जल जीवन हरियाली के नाम पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिए गए लोगों से विधायक अजीत कुमार सिंह ने मुलाकात किया तथा भरोसा दिलाया कि हमारे रहते किसी भी गरीब भूमिहीन परिवार का मकान नहीं टूटेगा. पीड़ित परिवार के लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जल स्रोतों या जल जीवन हरियाली के नाम पर लोगों को उजाड़ना गलत है. जाँच में हमने पाया है कि इनमें 80 फीसदी लोगों के पास बासगीत का परचा निर्गत है. जहां वे पचासों वर्ष से पक्के व कच्चे मकान बनाकर राह रहें हैं.

प्रशासन के द्वारा गरीबों को तंग तबाह करने के लिए कुछ भूमाफियाओं के दबाव में ये नोटिस किया जा रहा है. जबकि सरकार का स्पष्ट कहना है कि बिना बैकल्पिक व्यवस्था के किसी गरीब का घर नहीं तोड़ा जायेगा, फिर भी लगातार प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. अगर इस पर प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाया जाता है तो हम और हमारी पार्टी भाकपा माले जनता के साथ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी. परंतु किसी गरीब का घर तोड़ने नहीं देगी. कड़कड़ाती ठंढ में प्रशासन द्वारा गरीब-भूमिहीनों को बेघर करने का नोटिस देकर अमानवीय कृत्य किया है. हम प्रशासन से मांग करतें हैं कि अविलम्ब गरीबों को उजाड़ने का नोटिस वापस लिया जाए तथा भूमिहीनों के आवास की व्यवस्था करें मौके पर हरेंद्र राम, नीरज सिंह, नारायण दास समेत कई लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें