चक्की/बक्सर : नली-गली को लेकर चली गोली में जख्मी युवक की मौत, 16 नामजद

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर. चक्की ओपी थाना के भोला डेरा बुधवार की सुबह हुई गोलीबारी में जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला करते ही कार्रवाई तेज कर दिया है. पुलिस दियारा के साथ-साथ यूपी के भी कुछ इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि घटना के बाद सभी आरोपी यूपी में भाग गए हैं. पुलिस घटना के बाद कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

बता दे कि बुधवार की सुबह भोला डेरा के रहने वाले सुदर्शन यादव और गोपाल यादव के बीच गली नली के विवाद का कई वर्षों से विवाद चल रहा था. जहां सुदर्शन यादव अपने समर्थकों के साथ नली को बंद करके गली बना रहे थे. जब इसकी सूचना गोपाल यादव और उनके साथियों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और इसका विरोध करने लगे. विरोध होता देख सुदर्शन यादव अपने परिवार के साथ गोपाल यादव पर टूट पड़े. जहां दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर से पथराव होने लगा. इसी बीच सुदर्शन यादव के समर्थकों ने गोली चला दी. जिसमें गोपाल यादव के साथी त्रिलोकी यादव को जा लगी और वह जख्मी हो गए. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से त्रिलोकी यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रिफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही चक्की चौकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वही गोपाल यादव के बयान पर सुदर्शन यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रथामिकी दर्ज कराया गया. इसी बीच गुरुवार की शाम पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान जख्मी युवक त्रिलोकी यादव की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

पुलिस मामला दर्ज करते ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया. चक्की ओपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें