डुमरांवबक्सरबिहार

+2 उच्च विद्यालय अरियांव का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था का जाना हाल

डुमरांव. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय अरियांव का औचक निरीक्षण किया गया, जहां 18 शिक्षकों के साथ 624 बच्चे नामांकित हैं. जांच के दौरान विद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के तरफ से लाइब्रेरी के लिए किताब, साफ-सफाई, साईकिल स्टैंड, पंखा, अलमीरा के मांग के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में कमी का मामला उठाया गया.

विद्यालयों का सर्वांगीण विकास और छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षिक माहौल बनाना हमारा संकल्प है. विद्यालय छात्राओं के साथ बात भी किया. पुस्तकालय, लैब सहित क्लास रूम में पहुंच छात्राओं से पढ़ाई व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

इस दरम्यान छात्राओं के बीच पठन-पाठन संबंधित कीट वितरण किया. मौके पर विद्यालय एचएम सहित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *