डुमरांव. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय अरियांव का औचक निरीक्षण किया गया, जहां 18 शिक्षकों के साथ 624 बच्चे नामांकित हैं. जांच के दौरान विद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के तरफ से लाइब्रेरी के लिए किताब, साफ-सफाई, साईकिल स्टैंड, पंखा, अलमीरा के मांग के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में कमी का मामला उठाया गया.
विद्यालयों का सर्वांगीण विकास और छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षिक माहौल बनाना हमारा संकल्प है. विद्यालय छात्राओं के साथ बात भी किया. पुस्तकालय, लैब सहित क्लास रूम में पहुंच छात्राओं से पढ़ाई व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
इस दरम्यान छात्राओं के बीच पठन-पाठन संबंधित कीट वितरण किया. मौके पर विद्यालय एचएम सहित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहें.