डुमरांव. 18 जनवरी 2023 दिन बुधवार को सफाखाना रोड स्थित अयानत कुशल युवा केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन होगा. उक्त आशय की जानकारी संस्था के सचिव मनोरंजन कुमार ने मंगलवार को दी. उन्होने बताया कि सात विभिन्न कंपनी मेला में शिरक्कत करेगी. रोजगार मेला में अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे. इस मेला का आयोजक जिला नियोजन, बक्सर है. संस्था के सचिव ने बताया कि अयानत कुशल युवा कंेद्र का मुख्य लक्ष्य कम्यूटर की जानकारी के साथ साथ रोजगार युवा जूड़े.