सिंघम स्टाइल में नामजदगी पर्चा दाखिल करने पहुंचे पप्पू यादव, किया पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

चार जून के बाद पूर्णिया को दुनिया के मानचित्र पर लाना मेरा संकल्प होगा: पप्पू यादव

पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के बागी नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया।

नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रू ब रू होते हुए कहा कि पूर्णिया से गरीबी मिटाने, हर परिवार के बच्चों की खुश रखने हर परिवार के लिए जीने, कोसी-सीमांचल को बिहार में नंबर वन बनाने, हर तरह के भ्रष्टचार को मिटाना मेरा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया बिहार में जातीय उन्माद और नफरत को खत्म करेगा। चार जून के बाद पूर्णिया को दुनिया के मानचित्र पर लाना मेरा संकल्प होगा। महागठबंधन में कांग्रेस को यह सीट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव ने बगावत करके इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.

- Advertisement -

नामांकन से पहले उन्होंने अपने माता-पिता से आशिर्वाद लिया. बुलेट मोटरसाइकिल से नामांकन करने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता का आदेश है कि वो यहां से चुनाव लड़ें.

पूर्णिया में मुकाबला हुआ बेहद दिलचस्प

पप्पू यादव के नॉमिनेशन से पूर्णिया में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. पप्पू यादव के नामांकन से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय हो गई है. लेकिन, इनके मैदान में आने से सबसे अधिक चिंता का सबब बीमा भारती के लिए हो गया है.

इसकी एक मात्र वजह है कि पप्पू उनके गठबंधन के साथी हैं. ऐसे में यदि समर्थकों का बिखराव होगा तो कहीं न कहीं दोनों कैंडिडेट को कुछ न कुछ तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना एक मात्र लक्ष्य

पप्पू यादव ने कहा कि वे इंडी गठबंधन के लिए मजबूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो, इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए. उन्हें”कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा.

बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है.

पप्पू यादव का दावा

पप्पू यादव का दावा है कि कांग्रेस में जन अधिकार पार्टी का विलय पूर्णिया लोकसभा सीट के टिकट के लिए नहीं हुआ है बल्कि प्रियंका गांधी के कहने पर हुआ है.

मां ने उतारी आरती लगाया तिलक कहा विजयी भव:, पिता ने दिया आशीर्वाद

नॉमिनेशन के लिए निकलने से पहले उन्होंने माता-पिता के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. अपने घर में पप्पू यादव में पूजा अर्चना की और उसके बाद मां शांति प्रिया और पिता चंद्र नारायण प्रसाद का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां शांति प्रिया ने पप्पू यादव का आरती उतार कर और दही मिठाई खिलाकर नामांकन के लिए रवाना किया.

भीड़ में दिखा कांग्रेस का झंडा

नामांकन में आई भीड़ में समर्थकों ने कांग्रेस का झंडा उठा रखा था। नारे भी कांग्रेस के लगे। श्री यादव ने कहा वह कांग्रेस से हैं और कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे. मैंने अपनी पार्टी को विलय कर लिया था इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

जब मेरी भावना कांग्रेस में समर्पित है। मुझे कांग्रेस परिवार से अलग करने की कोशिश की गई। पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि मरने दम तक मुझे कोई कांग्रेस परिवार से अलग नहीं कर सकता।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें