आपका सांसद देश, दुनिया और आपके लिए मिशन वाला होगा, कमीशन वाला नही : मिथिलेश तिवारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विजय संकल्प सम्मेलन आयोजित, सैकड़ों कार्यकर्ता रहें उपस्थित

डुमरांव. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विजय संकल्प सम्मेलन बक्सर लोकसभा के डुमरांव विधानसभा में नगर के हनुमान वाटिका मैरेज हाल में आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा मंच संचालन नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा द्वारा किया गया.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही एनडीए समर्थित प्रत्याशी ने उपस्थित लोगों के पास जा कर उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा.कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में छः मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, सभी मंडल अध्यक्ष तथा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को देखकर एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ता संतुष्ट नजर आए.

- Advertisement -

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहां कि मुझे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान बनाकर बक्सर लोकसभा के लिए भेजा है. जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का प्राप्त है.

हमें आप सभी का सेवक बना के मोदी ने भेंजा है, इसलिए हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए. मैं मोदी के सपनों को साकार करने का काम करुंगा. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी कौरीडोर का निर्माण किया उसी तर्ज पर हम भी बक्सर कौरिडोर का निर्माण कर बक्सर का कायाकल्प करने का काम करेंगें.

ब से बनारस और ब से बक्सर और म से मोदी और म से मिथलेश. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें आप लोगों जैसा प्रबुद्ध गार्जियन और भाई मिला है. बक्सर में मेरा कार्यालय 24 घंटा काम करेगा. अगर किसी भी भाई को दिल्ली एम्स में इलाज कराना होगा तो उसे दिल्ली जा कर नम्बर नही लगानी पड़ेगी. हम खुले मंच से एलान करते हैं कि आपका सांसद देश, दुनिया और आपके लिए मिशन वाला होगा, कमीशन वाला नही.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने मोदी द्धारा जनहित में संचालित केन्द्रीय योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों को मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक ने लोगों को मिथलेश तिवारी को भारी मतो से विजयी बनानें का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश प्रवक्ता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा,

लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष बिन्धयाचल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, हम जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, सौरभ तिवारी, बबलु पाठक, बंटी शाही, विंध्याचल पाठक, संध्या पांडेय, धनंजय पांडेय, दीपक यादव, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, प्रतिभा सिंह, दुर्गेश सिंह, ओम ज्योति भगत, राजीव भगत, वंदना भगत, पिंकी पाठक, अंजू शर्मा, प्रमिला पांडेय, धनंजय पांडेय, निहार रंजन, अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, पूनम मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहंे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें