समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी : एसडीओ
दूसरे दिन परीक्षा में 40 अनुपस्थित, केंद्र मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल तैनात
माडल केंद्र पर परीक्षार्थी पर पुष्प वर्षा व टाफी देकर परीक्षा केंद्र में कराया गया प्रवेश
डुमरांव. इंटर परीक्षा में कुल दोनों पालियों में कुल 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. डुमरांव में परीक्षा के लिए कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे राज हाई स्कूल, महारानी उषारानी स्कूल, सीपीएसएस उच्च विद्यालय, सुमित्रा महिला कॉलेज, डीके कॉलेज, इंटर कॉलेज, संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल और संत जोसेफ हाई स्कूल शामिल है. आठों परीक्षा केंद्रों के पहले पाली में कुल छात्रों की संख्या 762 रही, जिसमे 748 परीक्षार्थी उपस्थित रहें. 14 अनुपस्थित, जबकि निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य रही.
वहीं दूसरे पाली में कुल 2377 परीक्षार्थियों में 2351 उपस्थित और 26 अनुपस्थित रहें. दूसरे पाली में भी निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. परीक्षार्थी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों पाली में तैनात रही. जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन और प्रखंड प्रशासन तत्परता के साथ सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते दिखे.
एचएम फरहत अफशां, शिक्षक सचिन तिवारी, डॉ मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह, अजय उपाध्याय, पूनम, रवि प्रभात, विशाल जायसवाल, आरती, अनिता, पम्मी, शबनम, अजय ने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व परीक्षार्थियों के पहुंचने की अपील की. प्रथम पाली में विज्ञान से गणित और द्वितीय पाली में कला विषय में राजनीति शास्त्र के परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया.
सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारी परीक्षा को संचालित करने में सहयोग करते दिखें. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, इसके लिए परीक्षार्थी अपने घर से पहले पहुंच केंद्र दिख रहे हैं, क्योंकि विलंब होने पर केंद्र में नहीं मिल रहा है.
इसको देख हुए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंच रहे हैं. परीक्षा केंद्र के नजदीक फोटो स्टेट व स्टेशनरी दुकान बंद रहें. एसडीओ कुमार पंकज ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण कथा आचार्य मुक्त करने को लेकर अनुमंडल प्रशासन संकल्पित है. परीक्षार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील करते हुए किसी भी अफवाह से बचने की बात कही.