बच्चों को भूकंप से खतरे एवं बचाव के बारे में दी गई जानकारी, कराया गया माॅकड्रिल 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

समेली। मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली, कटिहार में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत भूकंप से खतरे एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी देने के साथ और मॉकड्रिल कराया गया। शिक्षिका वंदना ने भूकंप से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय अथवा घर के अंदर है तो फर्श की ओर झुक जाए।

किसी मजबूत टेबल या कोई और फर्नीचर के नीचे छुप जाएं और जब तक कंपन बंद ना हो जाए उसे पकड़कर वहीं बने रहें। अगर आपके आस-पास टेबल या डेक्स नहीं हो तो अपने चेहरे और सर को बांहों से ढक ले और कमरे के अंदर किसी कोने में दुबक कर बैठ जाए। प्रधानाध्यापक बरूण कुमार यादव, ने बताया कि भूकंप कोई पूर्व संकेत नहीं देता है।

कभी-कभी कुछ सेकंड आपको किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचने की मोहलत देते हैं। इस समय विद्यालय की मुख्य विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है। छात्रों को धैर्यता बनाते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है।

बच्चों को भूकंप के खतरे, उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है।

- Advertisement -

बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहां कि घर पर बिजली के सामानों को ऊपर रखने, बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चाहिए। बच्चों से कहां कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

बच्चों से भूकंप आने पर बचने के लिए सिर ढकने के लिए, मेज के नीचे, दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागने के उपायों का मॉकड्रिल भी करवाया। मौके पर शिक्षक पंकज पासवान, सरफराज, रामरूप मंडल, शिक्षिका वंदना, रीता कुमारी, एकता कुमारी, टोला सेवक विनोद कुमार रजक आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें