Uncategorized

शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी की शिक्षिका डा. मीनाक्षी ’सरदार बल्लभभाई पटेल इनोवेशन टीचर अवार्ड’ हुए सम्मानित

पटना. मंथन टीम, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ’सरदार बल्लभभाई पटेल इनोवेशन टीचर अवार्ड’ 2023 का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन हुआ.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में थाईलैंड से सयानन यारंगफन, दक्षिण कोरिया से मार्क सर, दक्षिण अफ्रीका से नसीम मिलर, कर्नाटक से सुनील परिट, मनोज पवार फाउंडर टीम मंथन भारत (हरियाणा), महाराष्ट्र से डॉ विजय शाह, धर्मचंद्र आचार्य विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित केकडी (राजस्थान), कर्नाटक से मल्कप्पा, महाराष्ट्र से अतिथि पदम डॉ विजय शाह,

तेलंगाना से मंडल शिक्षा अधिकारी डॉ राजेशम गौर आदि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों ने नवाचारी शिक्षक के कार्यों को ऑनलाइन देखा. कार्यक्रम संयोजक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद शैलेंश कुमार प्रजापति (गुजरात), अंतरराष्ट्रीय मंच संचालिका एवं कवियत्री नसीमबानु (गुजरात) कार्यक्रम का संचालन कर रही थी.

मधुबनी की शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका डा. मीनाक्षी कुमारी के साथ-साथ देशभर से कार्यक्रम से जुड़े हुए नवाचारी शिक्षकों द्वारा उनके कार्यों को सराहा गया. डा. मीनाक्षी को शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा नवाचार प्रयोग करने के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

डा. मीनाक्षी ने कहां कि वह विषय को नए-नए तरीके से रोचक ढंग से पढाती है. बच्चों में विषय की समझ पैदा कर उसका प्रेजेंटेशन तैयार कर उस विषय को सरल तरीके से बच्चों को समझने का प्रयास करती है. साथ ही समाज में जो बच्चें अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं या विद्यालय नहीं जाते हैं.

उन्हें भी प्रयास कर समझा कर विद्यालय जाने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं. इन्हीं कारणों से उन्हें पहले भी बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हो चुका है और महावारी प्रबंधन के क्षेत्र में भी काम करने के लिए वह राज्य में 2023 में सम्मानित हो चुकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *