शाहपुर के प्राचीन कुंडेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा. शाहपुर प्रखंड के बिलौटीं गांव अवस्थित प्राचीन कुंडेश्वर शिव मंदिर में बाबा कुंडवा महादेव सेवा संस्थान सह प्रबंधन समिति द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से ज्यादा मरीज का नेत्र परीक्षण हुआ. शिविर का उद्घाटन एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने किया.

शाहपुर प्रखंड के बिलौटीं गांव अवस्थित प्राचीन कुंडेश्वर शिव मंदिर में बाबा कुंडवा महादेव सेवा संस्थान सह प्रबंधन समिति द्वारा पटना के प्रसिद्ध दृष्टिपुंज चिकित्सालय के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी के टीम द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

जिसका उद्घाटन जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, शिक्षाविद धर्मदेव मिश्रा, आशुतोष त्रिवेद्वी, शंभू शरण मिश्रा, नागेंद्र तिवारी अधिवक्ता, अश्वनी पांडे, वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय आरा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक विकास चंद्रा, स्वयंसेवक सुंदरम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

संस्था के सदस्य धर्मदेव मिश्रा ने बताया कि समिति द्वारा 150 गरीबों लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा. दृष्टिपुंज अस्पताल के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया कि 10 गरीब के मरीजों को निःशुल्क लेंस लगाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जितने भी जरूरतमंद लोग होंगे, उनका निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा. नेत्र परीक्षण के लिए भारी संख्या में मरीज उमङ पड़े,

- Advertisement -

इसके लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय आरा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक विकास चंद्रा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा नेत्र परीक्षण कराने वाले मरीजों के सहयोग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, करीब 500 से ज्यादा मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया.

पटना जिला दृष्टिपुंज आई अस्पताल के निदेशक डा. सत्य प्रकाश तिवारी के 11 सदस्य टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया, जो अत्यधिक मशीनों से किया गया. मौके पर समिति के सदस्यों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय, आरा राष्ट्रीय सेवा योजना के मौजूद स्वयंसेवक राजवर्धन कुमार चौबे, आदित्य कुमार,

सुंदरम कुमार, आर्यन प्रकाश, वैभव, खुशी, प्रत्यक्षा अन्य स्वयंसेवक मोजूद रहंे. सभी स्वयंसेवकों को समिती के सदस्यांे एवं कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा इस कार्य में सहयोग के लिए स्वयं सेवक धन्यवाद के पात्र है, आप सभी एनएसएस के उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें