शहीद रविकांत सिंह आईपीएस अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने गया को 52 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. राजहाई स्कूल खेल मैदान में शहीद रविकांत सिंह आईपीएस अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. गुरूवार को उद्घाटन मैच गया बनाम मुजफ्फरपुर के बीच हुआ. इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के उद्घाटन पर मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा. आरके सिंह, शहीद रविकांत सिंह के परिवार की सदस्या कनक सिंह और प्रा फिल्म के डायरेक्टर एनआरआई राजीव रंजन सिंह, संजय कुमार तिवारी, सुरेश यादव, अरूण सिंह, नंदजी यादव, उपस्थित रहें. इस दौरान उपस्थिति अतिथियों द्वारा कप का अनावरण करने के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनका परिचय प्राप्त किया. उसके बाद राष्ट्रगान के गायन के बाद मैच प्रारंभ हुआ.

टास मुजफ्फरपुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग करते हुए मुजफ्फरपुर ने 5 विकेट गंवाते हुए 21 ओवर में 164 रन बनाए. मुजफ्फरपुर की तरफ से सोनू 40, जीशन 42 व रवि ने 43 रन बनाए. गया की तरफ से निकू 3 और यशराज ने 1 विकेट लिया. जवाब में उतरी गया की टीम 17वें ओवर में 112 पर ढेर हो गई. गया की तरफ से निकु ने 35 रन की पारी खेली. मुजफ्फरपुर की टीम से मयंक 4 और सूरज कुमार 3 विकेट झटके. इस तरह मुजफ्फरपुर की टीम 52 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इस मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार मयंक को दिया गया. मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रा फिल्म्स के डायरेक्टर राजीव रंजन सिंह के द्वारा दिया गय. मैच के दौरान अंपायरिंग वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा द्वारा किया गया.

कमेंट्रेटर के रूप में मनोज कुमार व स्कोरर के रूप में अभिषेक व चेतन रहंे. बताते चले कि इस टूर्नामेंट का आज का मुकाबला रविकांत एकादश डुमरांव बनाम भदोही के बीच खेला जाना है, जो को प्री क्वार्टर मुकाबला है. इस मैच के विजयी होने वाली टीम उसके अगले दिन रांची से भिड़ेगी. आयोजक मंडल में नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, जमुना गुप्ता, फुलन सिंह यादव, दिलीप शर्मा, विजय चौधरी, अरविंद चौरसिया, रामजी प्रसाद, धीरज मिश्रा, विकास ठाकुर, राजेश मिश्रा, सुमित गुप्ता, ब्रहमा ठाकुर सहित समिति सदस्यों अन्य सदस्यों की सरानीय भूमिका रहीं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें