वृद्धजनों के बीच ‘‘बदलते समाज में वृद्धजनों की सहभागिता’’ के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
बक्सर। बुनियाद केन्द्र बक्सर के सभाकक्ष/कॉमन हॉल में बिहार माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण भरण-तथा अधिकार अधिनियम 2007 के तहत् वरिष्ठ नागरिकों के मध्य शशांक सिंह, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर एवं जिला प्रबंधक बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वहां उपस्थित वृद्धजनों के बीच ‘‘बदलते समाज में वृद्धजनों की सहभागिता’’ के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में रामाधार सिंह को प्रथम, बिरेन्द्र ओझा को द्वितीय एवं मुक्तेश्वर पाण्डेय को तृतीय विजोता घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया। साथ ही सहायक निदेशक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र बक्सर के द्वारा बुनियाद केन्द्र कें माध्यम से वृद्धजनों को उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं/सुविधाओं से अवगत कराया गया।