Uncategorized

विकास मित्र मतदाता जागरूकता अभियान के तहज मतदाताओं को करेंगे जागरूक

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने किया प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के विकास मित्र के साथ बैठक

डुमरांव. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ए बी लक्की भी उपस्थित रहें. बैठक में मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई.

सभी विकास मित्रों को निदेशित किया गया कि संध्या चौपाल, रैली, घर-घर संपर्क अभियान आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाए. सभी को निदेश दिया गया कि आगामी 1 जून को बक्सर मतदान के लिए तैयार है, की भावना सभी मतदाताओं के अंदर जागृत हो.

साथ ही मतदाओं को गलत तरीके से प्रभावित करने की सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में महादलित बस्ती पर नजर रखना है, गर्मी में पानी की आवश्यकता होती है. अगर पेयजल को लेकर कोई परेशानी हो, तो उसको चिन्हित करें. ताकि पेयजल समस्या से निजात दिलाया जा सके.

वहीं महादलित परिवार किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित है, उसके त्वरित रूप से आवेदन करें. संबंधित पदाधिकारी को सूचित करें. बैठक में विकास मित्र शीला देवी, सुमन कुमारी, ललीता देवी, प्रदीप कुमार, सुशील, आशीष कुमार सहित अन्य विकास मित्र उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *