वार्ड पार्षद सह भाजयूमो नगर अध्यक्ष धनंजय पांडेय के नेतृत्व में युवाओं ने किया श्रमदान
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़े में एकजुट होकर युवाओं ने किया श्रमदान, स्थानीय वार्ड पार्षद सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष धनंजय पांडेय के अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिससे युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
धनंजय पाण्डेय ने कहां कि घरों के आस-पास, सड़कों, नालियों, पोखरों या जल स्रोतों आदि में स्वच्छता रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है. इससे रोगाणु नहीं पनपते हैं, संक्रामक रोग नहीं फैलते हैं, जल और वायु में शद्धता रहती है. इससे सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है.
जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है. स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है. यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. हमारे लिए शरीर की स्वच्छता बहुत जरूरी है, जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना, दांतों की सफाई करना, नाखून काटना आदि. धनंजय पांडेय ने युवाओं को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई.
मौके पर अमित शर्मा, गुड्डू मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, मोहित, रोहित श्रीवास्तव, विकास पांडेय, नंदन ओझा, शुभम भारद्वाज, सोनू चौधरी, प्रमोद चौधरी, विजय पांडेय, निखिल श्रीवास्तव, विक्की कुमार, दिपक पांडेय उर्फ दिपू, श्रीराम कुम्हार और संजय डोम आदि मौजूद रहें.