लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत अल्पावास गृह बक्सर में महिला जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : लैंगिक हिंसा के विरोध अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत अल्पावास गृह बक्सर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं पर हो रहे हिंसा के संबंध में उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया। जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बताया गया कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बलात्कार, जबरन शादी, लैंगिक प्रताड़ना, शिक्षा से वंचित रखना, आर्थिक हिंसा, जेंडर आधारित भेदभाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक के द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों पर हो रहे हिंसा पर दोषियों के विरोध दंडात्मक कार्रवाई के साथ घरेलू हिंसा तथा अन्य लैंगिक हिंसा के रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता सिंह के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और अन्य कुरीतियों से संबंधित कानून के बारे में बताया गया तथा उनके द्वारा कहा गया कि परिवार में माता-पिता बच्चियों एवं बच्चों को शिक्षक बनकर उन्हें जागरूक करें। किशोर न्याय परिषद के सदस्य के द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकने एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है।

उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा से निजात पाने हेतु जिला में संचालित वन स्टॉप सेंटर के तहत मिलने वाली सेवा/सुविधा के बारे में बताया। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 आकस्मिक सेवा के लिए 112 नंबर के बारे में बताते हुए महिलाओं/बालिकाओं के लिए कानूनों की भी जानकारी दी गई। डुमराव में इस अवसर पर रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास मिशन, वन स्टॉप सेंटर केंद्र के प्रशासक, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय परिषद के सदस्य, आरटीओ एवं अन्य लोग उपस्थित थे

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें