महिला श्रद्धालूओं ने किया मां तुलसी का पूजा, भजन से मुहल्ला गुलजार
कार्तिक मास के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती
डुमरांव. गुरूवार कीे देर शात कार्तिक महीने में स्नान करने वाली महिला श्रद्धालूओं ने मां तुलसी का पूजन विधिवत रूप से किया. अधिकतर घरों में महिलाओं ने तुलती पौधा को बेहतर व आकर्षण ढ़ग से सजा कर पूजा अर्चना किया.
बांके बिहारी मंदिर के पुजारी कमलाकांत मिश्रा, राजेश्वर मदिर के पुजारी मुकुंद माधव ने बताया कि कार्तिक महीने में तुलसी मां की पूजन विशेष फलदायी होती है, इसके अलावा तुलसी के पौधे के सामने दीपदान करना बेहद शुभ होता है. इसके साथ ही कार्तिक मास के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
वहीं धार्मिक मान्यताओं के चलते कार्तिक महीने में महिला श्रद्धालु नदी, पोखर व तालाब आदि में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके दीपदान करती है. इससे पुण्य प्राप्ति होती है, तुलसी पूजा इस महीने में तुलसी पूजन करने तथा सेवन का विशेष महत्व बताया गया है.
नगर के बांके बिहारी मंदिर, लाला टोली रोड स्थित राजराजेश्वरी त्रीपुर सुंदरी भगवती मंदिर, छठिया पोखरा स्थित राजेश्वर मंदिर, जानकी मंदिर में तुलसी पूजन को लेकर महिला-पुरूष श्रद्धालू पहुंचे थे. कार्तिक स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं के द्वारा गांव-गांव में ब्रह्म मुहूर्त स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण व तुलसी आदि पूजन के लिए महिला श्रद्धालुओं का भक्ति उत्साह गांव में दिखाई देखने को मिला.
महिलाएं तुलसी मां की पूजा करती हुई मंदिर में देवी-देवताओं की परिक्रमा करते हुए भक्ति उत्सव से भजन करते हुए भक्ति से भगवान को जागृत कर रहीं थी. शाम में भगवान विष्णु, तुलसी के पूजन करते हुए शाम को दीपदान किया.
शिक्षिका उषा मिश्रा, सावित्री सिंह, मीरा देवी, पिंकी पाठक, ओम ज्योति भगत ने बताया कि कार्तिक मास को जप, तप, दान व धर्म का महीना कहा गया है. इस माह में अन्न, वस्त्र व गौदान आदि का दान देने का विशेष महत्व है.