मप अप दिवस पर छूटे बच्चों को खिलाया गया एलबेंडाजोल की गोली
डुमरांव. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान निर्धारित तिथि को अगर कोई बच्चा अनुपस्थित या किसी अन्य कारण से दवाई नहीं खाया हो तो उसे मंगलवार 19 मार्च को मप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई. मप अप दिवस पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में दवा खिलाया गया. प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में कुल 47 बच्चों को दवा खिलाया गया. जिसमें 24 लड़कियां तथा 23 लड़के शामिल हुए.
इन्होंने बताया कि शिक्षक आवश्यक सुरक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विद्यालय में सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेंडाजोल की गोली चबा चबाकर खाने की सलाह दी, साथ ही पहले शिक्षक भी स्वयं गोली को खाएं. नोडल शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है. इससे संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है.
विद्यालय एचएम ने कहां कि प्रखंड के सभी विद्यालायों में 1 से 19 वर्ष के दवा खाने से वंचित छात्र-छात्राओं को दवा खिलाया गया. शिक्षक रवि रंजन भारती ने बताया कि यह दवाई बच्चों और बड़ों के लिए सुरक्षित है, जिन बच्चों में कृमि होते हैं, उन्हें दवाई खाने पर कुछ मामूली प्रतिकूल लक्षण जैसे जी मिचलाना, पेट में हल्का दर्द होना ,उल्टी दस्त और थकान महसूस हो सकती है.
जिससे घबराना नहीं है, प्रतिकूल नीति चरणों का पालन करना है. दवा खाने वाले छात्राओं में पूजा, सोनी, लवली, आरुषि, रोहित, इंदल, कार्तिक, अनुज, आरुषि, अनामिका, रिशु, रोशन, सोहराब अली आदि शामिल हुए.