भारत प्लस एथनाल कंपनी, आरा बखोरापुर स्थित कंपनी कार्यालय व निजी आवास पर रंग अबीर से गुलजार रहा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

नावानगर : स्थानीय प्रंखड स्थित के भारत प्लस एथनाल कंपनी के प्रागण में हिदूंओ का पवित्र पर्व होली का रंगवोत्सव धूम धाम से मनाया गया तो दूसरी तरफ आरा बखोरापुर स्थित कंपनी के कार्यालय व निजी आवास में रंगो का त्योहार होली आपसी सवहारद एवं भाईचारे के बीच जमकर खेला गया.

इस दौरान उक्त दोनो जगहो पर होली के रंग में जुटा एथनाल परिवार गांव के ग्रामीणो के साथ मिलकर पहले तो रंग बिरंगी होली खेल एक दूसरे को रंग लगाया फिर बाद में अबीर गुलाल लगा होली के खुशनुमा महौल में पराम्परिंक फाग गीत ढोलक झाल के माध्यम से गाया गया.

जहां आरा के निजी आवास व कार्यालय में फाग गीत होली खेले रघुविरा,खेले मसान में होली दिगंबर, होली खेले पार्वती संग जैसे फाग गीत ढोलक झाल हरमुनियम के माध्यम से गाकर नौ वर्ष प्रतिपदा का शुभारंभ किया गया.

जहां फाग गीत में जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर होली का जश्न जमकर मनाया गया वही कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कंपनी में कार्यरत दो सौ पचीस लोगो के बीच नये वस्त्र तथा मिठाई का तोहफा देकर होली के त्योहार को धूम धाम से मनाया गया.

- Advertisement -

वही कंपनी में सहित आरा स्थित आवास पर आयोजित इस होली कार्यक्रम में भोजपुर और बक्सर के सैकड़ो लोग शामिल होकर होली की खुशियां एक दूसरे को बांटी और रंग अबीर गुलाल लगाया वही. मौके पर कंपनी के निदेशक रेखा सिंह आरा के पूर्व डिप्टी मेयर एवं वर्तमान निर्विरोध चुई हुई पार्षद मालती देवी विरनाथ सिंह, राम अयोध्या शुक्ला, संघ के राणा प्रताप सिंह,

रवि सलूजा, विधा भूषण सिंह, आरा के समाजसेवी मीनू सिंह, हिदूं जागरण मंच के विशाल सिंह,सत्येंद्र सिंह, शैलेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, तेजप्रताप सिंह बीडीओ मनोज कुमार, हरेराम गुप्ता, जीएम अजीत शाही, मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह, विमलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृष्णकांत सहाय, सहित अन्य सैकड़ो लोग इस होली के धून में शामिल रहे |

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें