बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में रही गहमा गहमी
बक्सर. गुरुवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव हेतु बक्सर सिविल कोर्ट के बार भवन में मतदान की प्रक्रिया की गई. जिसमें कुल प्रत्याशियों की संख्या 157 रही. बक्सर सिविल कोर्ट में कुल अधिवक्ताओं की मतदाता सूची में 868 अधिवक्ताओं का नाम दर्ज है, जिसमें कुल 728 वोट पुलिंग हुई. यानी 84 प्रतिशत लगभग वोट पोलिंग हुई. जिसकी जानकारी लीगल सेल बक्सर के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
चुनाव की प्रक्रिया बहुत शांति प्रिय रहा तथा सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट दिलाने में उत्सुक दिखे. प्रोजाइडिंग आफिसर ने बताया टोटल वोट 71 में से 65 वोट पड़ा है, 6 वोट नहीं पड़ा. बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2023 का डुमरांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता मतदाताओं ने अपना-अपना मत का मतदान किया.
मतदान केंद्र पर पोलिंग ऑफिसर द्वय राजेश कुमार एवं विरेन्द्र कुमार तिवारी, प्रोजाइडिंग ऑफिसर अधिवक्ता चित्तरंजन पाण्डे, कार्यपालक दंडाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद की देखरेख में हुआ. अधिवक्ता मतदाता चुनावी लहर में डूबे हुए दिख रहे थे. सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2023 का डुमरांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता मतदाताओं ने अपना-अपना मत का मतदान किया.