बेहतर गेंदबाजी व बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ ने रांची को किया पराजित, सुदीप मौर्य मैन आफ द मैच

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आज पुल बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच

डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदाल में शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी का मुकाबला बुधवार से शुरू हुआ. पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रांची बनाम लखनऊ के बीच हुआ. मैच में टास के समय अतिथि स्वयंशक्ति प्रमुख धीरज मिश्रा और प्रिंस पीयूष मौजूद रहंे. रांची की टीम ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. मैच में अंपायर के रूप में वेद प्रकाश, मोतीहारी और निरंजन प्रसाद, बक्सर रहें.

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राक ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहें. रांची ने बल्लेबाजी करते हुए 21 वें ओवर में 126 पर आल आउट हो गई. रांची की तरफ से सर्वाधिक सुदीप ने 37 रनों की पारी खेली. लखनऊ की तरफ से सुमित ने 4 विकेट और सुदीप ने 2 विकेट लेने के सफल हुए. 126 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 17 वें ओवर में 3 विकेट खोकर ही 130 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिय.

लखनऊ की तरफ से सुदीप मौर्य ने 57 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के रहें. दीपक यादव ने 20 गेंद में 28 रनों की पारी खेली. रांची की तरफ से गौरव, सुदीप और अनमोल तीनों ने एक-एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच संदीप मौर्य को मिला. मैच में स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्रा, चेतन और सतीश जायसवाल रहें. कमेंट्रेटर के रूप में मि. मनोज ने अपनी भूमिका निभाई.

- Advertisement -

पुल बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरूवार को कोलकाता बनाम दिल्ली के बीच होगा. मौके पर आयोजक मंडल के नागेंद्र नाथ ओझा, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, संजय शर्मा, सर्वेेश पांडेय, राजेश मिश्रा, प्रिंस पियुष, अश्वनी चौबे, अभिषेक, अक्षय, हिमांशु, जितेश, श्रेयांश शर्मा, तेजस त्रिपाठी, सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें