बक्सर : माता अहिल्या धाम अहिरौली के पावन धरा पर श्री राम कर्मभूमि न्यास द्वारा सनातन संस्कृति समागम पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य द्वारा शुभारंभ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : माता अहिल्या धाम अहिरौली बक्सर के पावन धरा पर श्री राम कर्मभूमि न्यास द्वारा पर दिनांक 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होने वाली सनातन संस्कृति समागम का शुभारंभ पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के द्वारा नव दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ द्वारा किया गया. श्री राम ज्योति छवि प्राकट्य देव दीपावली पर चौदह लाख रंग बिरंगे दीपो द्वारा श्री राम कर्म भूमि प्रसंग का विश्व कृतिमान बनाया गया. जगत गुरु रामानंद स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से अधिक से अधिक लोगो को श्री रामकथा रूपी पावन गंगा में स्नान करके जन्म सफल करने का अवसर आज बक्सरवासियों के समक्ष यह धरती उधार की धरती है. जहा भगवान श्री राम ने माता अहिल्या का उधार किया.

आज मैं इस पावन भूमि पर आकर धन्य हो गया. साथ ही उन्होंने यह कहा की यह भूमि श्री राम की प्रथम कर्मभूमि है. जहां उन्होंने तड़का और सुबाहु जैसे राक्षसों का विध्वंस कर धर्म का विजय पताका फहराया और ऋषि मुनियों को धर्म कर्म करने हेतु विघनो को समाप्त किया. जहा से भगवान श्री राम प्रक्रमी राम के रूप में विख्यात हुए उन्होंने कहा की श्री राम का नाम लेने से प्राणियों का उधार हो जाता है. ऐसा धर्म शास्त्रों में बताया गया है आप सभी को राम कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. आठ नवंबर को माता अहिल्या धाम अहिरौली बक्सर में अंतराष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसने मुख्यातिथि के रूप में परम पूज्य सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्री मोहन भागवत जी का आगमन होगा.

समागम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह संरक्षक श्री राम कर्मभूमि न्यास श्री अश्विनी कुमार चौबे जी आए हुए जगत गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज को अंगवस्त्र से स्वागत एवम् अभिनंदन किया. उक्त अवसर पर श्री कृष्णानंद शास्त्री पौराणिक जी श्री छविनाथ त्रिपाठी, परशुराम चतुर्वेदी जी समागम के संयोजक, राजेश कुमार सिंह उर्फ राघोजी, कृष्णकांत ओझा, अरुण मिश्रा, प्रदीप राय, धनंजय चौबे, अर्जित शाश्वत, अविरल शाश्वत, हिरामन पासवान, निर्भय राय, राजेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, पुनीत सिंह, दुर्गेश सिंह, कतवारु सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, दीपक सिंह, अभिनंदन सिंह, शीला त्रिवेदी, पूनम रविदास, इंदु देवी, नितिन मुकेश, अभिषेक पाठक, संजय शाह, विनय उपाध्याय, चंदन पाण्डेय, विकाश कायस्थ, अक्षय ओझा, सतीश त्रिपाठी, राहुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मैजूद रहे,

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें