बक्सर : नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ में प्रथम श्रेणी के 05 कि0मी0 दौड़ में 16 वर्ष से कम या दशम वर्ग तक के (बालक एवं बालिका) प्रतिभागी तथा द्वितीय श्रेणी के 10 कि0मी0 की दौड़ में पुरूष/महिला वर्ग में 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 06.11.2022 को पूर्वाहन 07:00 बजे 11 नम्बर लख बड़ी नहर से प्रारंभ करते हुए महदह पुल, उनवाँस पुल होते हुए बभनी पुल से 900 मीटर आगे में समाप्त होगा। इसकी समय सारणी निम्नलिखित हैः- बालक 05 किलोमीटर 07:00 बजे पूर्वाहन को 16 वर्ष आयु वाले वर्ग के लिए, बालिका 05 किलोमीटर 07:40 पूर्वाहन को 16 वर्ष आयु वाले वर्ग के लिए, पुरूष 10 किलोमीटर 08:20 पूर्वाहन को उम्र की कोई सीमा नहीं एवं महिला 10 किलोमीटर 09:00 बजे पूर्वाहन को उम्र की कोई सीमा नहीं।

जिला उत्पाद अधीक्षक बक्सर प्रतिभागियों को 200 टी-शर्ट, बिस्कुट, पानी एवं नशा मुक्त बिहार के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर पोस्टर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष तक की आयु वर्ग/वर्ग दशम तक अध्ययनरत बालक/बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। मैराथन दौड़ के सफल संचालन हेतु शारीरिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्त करने हेतु उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को निर्देश दिया गया। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि दौड़ रूट में फस्ट ऐड किट एम्बुलेंस के महिला/पुरूष चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करेंगे।

पुलिस अधीक्षक बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुशासन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में महिला/पुरूष, हवलदार/पुलिस बल एवं 4 टाईगर मोबाईल जवान की अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी एनसीसी 100 कैडेट/स्काउट गाईड एवं कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बक्सर 20 प्रतिभागी के साथ उक्त मैराथन दौड़ में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। विधि व्यवस्था हेतु दण्डाधिकारी के साथ पुरूष/महिला पुलिस बल की तैनाती उदघाटन स्थल/दौड़ मार्ग में चौक-चौराहों एवं समापन स्थल तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर बक्सर अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करेंगे। मैराथन रूट के प्रारंभ बिन्दु एवं अंतिम बिन्दु पर प्रतिभागियों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को कराने हेतु निर्देश दिया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें