प्रो एसके मिश्रा फाउंडेशन कार्यालय में मनी 80वीं जयंती, श्रद्धांजलि देने के साथ सभी ने किया याद 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव। प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एस के मिश्रा जी की 80वीं जयंती प्रो एसके मिश्रा फाउंडेशन के कार्यालय में सम्मान समारोह के तौर पर मनाई गई. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने की। मंच संचालन प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने की। मुख्य वक्ता प्रो. अखिलेश दुबे दिल्ली युनिवर्सिटी एवं संतोष तिवारी सीनेट सदस्य और उपेन्द्र गौतम रहे. जहां कुलपति उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां कि शिक्षक को यथोचित सम्मान मिलना चाहिए। इनके नाम पर प्रशासनिक भवन बना हैं, परंतु अभी पेंट से लिखा नहीं गया हैं। मैं प्राचार्य को आदेश देकर तुरंत लिखवाने का कार्य करूंगा।

वहीं प्रो अखिलेश दुबे ने कहां कि मैं इसी मिट्टी में पला बढ़ा हू। प्रो एसके मिश्रा मेरे गुरु रहे हैं, मुझे पढ़ाए हैं। तब आज मैं देश की सर्वोच्च विश्वविद्यालय में कार्यरत हूं। ये उन्हीं की देन हैं। मैं बक्सर जिला प्रशासन से एवं सरकार से मांग करता हू की ऐसा योग्य शिक्षक को वाकई सम्मान मिलना चाहिए। इसलिए आज मैं यह मांग और प्रण करता हू की उनके आवास वालीं रोड जो कलेक्ट्रेट रोड के नाम से जानी जाती हैं। उनका नामकरण प्रो एसके मिश्रा के नाम पर प्रो एसके मिश्रा रोड किया जाए। क्योंकि एक नेता के नाम पर तो कई रोड का नाम हैं। पर एक शिक्षक के नाम पर एक भी नहीं है। जबकि सही मायने में एक शिक्षक ही समाज का दशा और दिशा का निर्धारण कराता हैं।

संतोष तिवारी, सीनेट सदस्य ने कहां कि यहां के शिक्षक ही एक दूसरे को नीचे दिखाने में लगे रहते हैं। जबकि उनका मूल् कार्य पढ़ाना हैं। इसी कार्य से उन्हें आदर और सम्मान मिलेगा। प्राचार्य को सबको साथ लेकर चलना चाहिए। वहीं उपेंद्र गौतम ने अपने उद्गार वक्त करते हुए कहां कि आज भी प्रो एसके मिश्रा का व्यक्तिव और व्यवहार को शिक्षक को आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। अगर आत्मसात कर लिए तो शिक्षक को छात्र हर हाल में सम्मान देगा ही। मैंने प्रो एसके मिश्रा को आज तक किसी छात्र को दूर से प्रणाम करते हुए नहीं देखा। सबों ने पैर छूकर ही आशीर्वाद लिया था। उनका व्यवहार और व्यक्तित्व सार्वदेशिक एव सर्वकालिक था। ना भूतो ना भविष्यती 

वहीं संस्थान के अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने उनको याद करते हुए उनको अजातशत्रु बताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष दया शंकर त्रिपाठी ने की। सभी आगंतुकों का स्वागत गोलू तिवारी ने किया।  कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय दिन दूना रात चौगुनी उन्नति कर रहा हैं। ऐसे कुलपति यदि हो तो कोई समस्या ही नहीं रहेगी। सभी सत्र नियमित हो गए हैं। प्रोन्नति का कार्य भी पूर्ण हो चला हैं। ये सब हमारे कुलपति प्रो चतुर्वेदी जी की ही देन हैं। उक्त बाते कुलपति का सम्मान करते हुए डॉ अमित मिश्र अध्यक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने कही।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें