प्रथम पाली में 3 परीक्षा केंद्रों पर 4 परीक्षार्थी की अचानक हुई तबीयत खराब, मेडिकल टीम ने तत्काल पहुंच किया इलाज

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. गुरूवार को बिहार विद्यालय परीक्षा पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरें दिन सामाजिक विज्ञान के दोनों पाली की परीक्षा में 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. वहीं पहली पाली में इंटर कालेज परीक्षा केेंद्र 3, राजहाई स्कूल 1 और सीपीएसएस हाई स्कूल में 1 परीक्षार्थी तबीयत खराब की सूचना पाकर मेडिकल टीम में तैनात डा. मो. कमालुदीन और फर्मासिस्ट सुनील कुमार मिश्रा पहुंच इलाज करने के बाद पुनः परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए. डाक्टर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में अधिकतर छात्रा परीक्षार्थी खाली पेट पहुंचती है, जिससे अचानक तबीयत बिगड़ जाती है.

डाक्टर ने सभी परीक्षार्थी से पहली पाली में कुछ खाकर आने की बात कहीं. वहीं महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल में एक परीक्षार्थी तबीयत पहले दिने से खराब चल रहीं है. जानकारी अनुसार छात्रा परीक्षार्थी शादी शुदा है, जो पांच माह के पे्रेग्नेट है. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सहित वीक्षकों ने आश्चर्य व्यक्त किया. बिहार सरकार के द्वारा कम उम्र में शादी नहीं करने को लेकर करोड़ों रूपए बहा रहीं है. लेकिन समाज मंे आज भी यह प्रथा समाप्त नहीं हो रहा है.

गुरूवार को प्रथम पाली में 7,145 में 7074 और दूसरी पाली में 7372 में 7296 परीक्षा में शामिल हुए. प्रतिदिन की तरह दोपहर में छुट्टी के समय स्टेशन रोड में जाम, जो लिंक रोड में वाहनों को दबाव देखने को मिला. बता दे कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैग्नेटिक घड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में कई केंद्रों पर सामान्य घड़ी पहन परीक्षा कंेद्र में जाने की अनुमति नहीं है.

जिससे परीक्षा के दौरान समय का पता नहीं चल रहा है, कई प्रश्न के उतर नहीं लिख पा रहे है. प्रभात खबर की टीम परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े देख परीक्षार्थी ने इस बात की जानकारी दी. परीक्षार्थियों ने कहां कि घड़ी की इजाजत नहीं देने पर सभी कमरें में घड़ी लगा रहता तो परीक्षा के दौरान समय का पता चलता. वहीं एसडीओ कुमार पंकज ने परीक्षार्थी व परिजनों से कदाचार मुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें