प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र छत्राओं ने दिखाया अपना जलवा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्लस टू राज हाई स्कूल खेल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का आयोजन बीईओ सुरेश प्रसाद की देखरेख में हुआ. जिसमें 100 मीटर बालिका अंडर 17 वर्ष में बबीता कुमारी महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय प्रथम, सलोनी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर, द्वितीय स्वाति कुमारी मध्य विद्यालय नंदन तृतीय स्थान प्राप्त की. 300 मीटर बालक अंडर-14 वर्ष में शशि भूषण पाठक मध्य विद्यालय नेनुआंं प्रथम और रवि किशन कुमार मध्य विद्यालय द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर बालक अंडर-17 वर्ष में ऋषिकेश पाठक मध्य विद्यालय नेनुआं प्रथम, रितेश यादव मध्य विद्यालय चिलहरी द्वितीय और राहुल कुमार उत्क्रमित विद्यालय मुगांव तृतीय स्थान प्राप्त किया.

800 मीटर बालिका अंडर 14 वर्ष में रूबी कुमारी मध्य विद्यालय नेनुआं प्रथम, सलोनी कुमारी मध्य विद्यालय नेनुआ द्वितीय और निशा कुमारी मध्य विद्यालय नंदन तृतीय स्थान प्राप्त की. 800 मीटर बालिका अंदर 17 वर्ष में पूनम कुमारी उत्क्रमित विद्यालय पुराना भोजपुर प्रथम, श्रद्धा कुमारी मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर द्वितीय और अंजली कुमारी मध्य विद्यालय नंदन तृतीय स्थान प्राप्त की. 60 मीटर दौड़ बालिका अंडर 12 वर्ष में मुस्कान कुमारी मध्य विद्यालय नंदन प्रथम, कृष्णा कुमारी अध्याय 7 मध्य विद्यालय डुमरांव द्वितीय और प्रियांशु कुमारी कन्या मध्य विद्यालय डुमरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त की. 100 मीटर बालक अंदर 14 वर्ष में चंदन कुमार उच्च विद्यालय करूअज प्रथम, प्रिय रंजन कुमार उच्च विद्यालय अटांव द्वितीय और भूवर यादव प्लस टू राज हाई स्कूल डुमरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालिका अंडर 14 वर्ष में रितु कुमारी मध्य विद्यालय अटांव प्रथम, मुन्नी कुमारी मध्य विद्यालय नंदन द्वितीय और सलेहा खातुन मध्य विद्यालय रजडीहा तृतीय स्थान प्राप्त की.

100 मीटर बालक अंडर 17 वर्ष में धीरज गिरी प्लस टू राज उच्च विद्यालय डुमरांव प्रथम, ऋषिकेश पाठक मध्य विद्यालय निर्माण द्वितीय और मोहित कुमार उच्च विद्यालय मुंगाव स्थान पर रहे. लंबी कूद अंडर 17 में रोहित कुमार उच्च विद्यालय अटांव, लखन कुमार उच्च विद्यालय मुगांव द्वितीय और सोनू कुमार राजू उच्च विद्यालय डुमरांव तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद बालक अंडर 14 वर्ष में आयुष पांडे राज हाई स्कूल डुमरांव, प्रकाश कुमार मध्य विद्यालय हथेलीपुर द्वितीय और अक्षय कुमार मध्य विद्यालय उडीयानगंज तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद अंडर 17 बालक वर्ग में उज्जवल कुमार उच्च विद्यालय अटांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद बालिका अंडर 14 वर्ष में जोहरा खातून मध्य विद्यालय अटांव प्रथम, रोशनी कुमारी मध्य विद्यालय उड़ियानगंज द्वितीय और मुस्कान कुमारी मध्य विद्यालय नंदन तृतीय स्थान पर रही. लंबी कूद बालिका वर्ग अंदर 17 वर्ष में स्वाति कुमारी मध्य विद्यालय नंदन प्रथम, सोनी कुमारी महारानी मुसलमान बालिका उच्च विद्यालय द्वितीय स्थान पर रही.

ऊंची कूद बालिका वर्ग अंडर 14 वर्ष में रिंकू कुमारी मध्य विद्यालय उड़ियानगंज प्रथम, प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय नवाडीह द्वितीय स्थान पर रही. ऊंची कूद बालिका अंदर 17 वर्ष में कोमल कुमारी मध्य विद्यालय अटांव प्रथम और सुनीता कुमारी महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव द्वितीय स्थान पर रही. लंबी कूद बालक वर्ग अंडर 14 वर्ष में अक्षय कुमार मध्य विद्यालय उड़ियानगंज प्रथम, प्रिय रंजन कुमार उच्च विद्यालय अटांव द्वितीय और विशाल कुमार मध्य विद्यालय मुगांव तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर ओम प्रकाश सिन्हा, अरूण कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, ओम प्रकाश राम, हरे राम, रामजीत सिंह, नवनीत कुमार, जय कुमार, रवि कुमार, कमलेश सिंह, संतोष ठाकुर, सुमंत पाल सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, प्रिया रंजन, रवि शंकर सिंह, मो. खुशतर परवेज, सुधा सिंह, जनार्दन कुमार सिंह, इमाम अंसारी, मदन सिंह, जय प्रकाश, विजेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहीं. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें