पिकअप और स्कूटी के आमने-सामने टक्कर में दो जख्मी, एक वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
डुमरांव. बुधवार को डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग स्थित मां विंध्यवासिनी गैस गोदाम के समीप एक पिकअप और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हे डायल 112 की टीम द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के तकिया मुहल्ला निवासी तस्लीम हाशमी, पिता रज्जा हाशमी उम्र 50 वर्ष और भुंवर सिंह, पिता रामजी सिंह उम्र 35 वर्ष दोनों एक स्कूटी पर सवार होकर कोरानसराय गए थे.
लौटने के क्रम में डुमरांव से कोरानसराय की तरफ जा रही, एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें गैस गोदाम के समीप टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए.
इधर टक्कर मार पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला. मौके पर आसपास के पहुंचे लोगों ने डायल 112 को फोन मिलाया, तत्काल प्रभारी हवलदार सुधीर उरांव, सिपाही प्रशांत कुमार और चालक बिरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचें.
टीम जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तस्लीम हाशमी को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया.