राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता में 36 किलो में शालू बक्सर, वंदना सारण अव्वल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु (बालिका) अंडर 17/19 खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनांक 07.11.2023 से दिनांक 09.11.2023 तक नगर भवन बक्सर में आयोजित किया जा रहा है. बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन उप विकास आयुक्त बक्सर एवं नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को प्रारंभ किया गया.

उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र मिश्र, श्री राकेश रंजन उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार सिंह, वशिष्ठ प्रसाद, शामा परवीन, उर्मिला कुमारी, अंजू कुमारी, उषा मिश्रा, सावित्री सिंह, पूजा कुमारी, कालिन्दी कुमारी, ममता कुमारी, नीतीश कुमार, मदन राम कार्यपालक सहायक चंदन कुमार कार्यपालक लिपिक एवं श्री रोहित कुमार एकलव्य प्रशिक्षक का सराहनीय योगदान है.

बुधवार का परिणाम बुशु अंडर 17 उम्र कैटेगरी में निम्नलिखित प्रतिभागी फाइनल प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:- 36 किलो में शालू कुमारी बक्सर वंदना कुमारी सारण, 40 किलो में पूजा कुमारी बक्सर आकृति कुमारी सिवान, 45 किलो में शिवानी कुमारी बक्सर रितिका राय कटिहार, 48 किलो में आनंदी राय पटना पलक कुमारी मुजफ्फरपुर, 65 किलो में आंचन कुमारी कटिहार (स्वर्ण) चेतना कुमारी पश्चिमी चंपारण (रजत) एवं 70 किलो में साक्षी कुमारी मुजफ्फरपुर स्वर्ण है.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें