परियोजना स्तर पर हेल्थ कैम्प आयोजित कर सेविकाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

-डीडीसी, एसडीओ व बीडीओ ने मतदाता जागरूकता को लेकर किया जागरूक

-राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर सेविकाओं को दिलाया गया शपथ

डुमरांव. बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र नया आइटी भवन स्थित सभागार में गुरूवार को राष्ट्रीय पोषण पखवाडा अंतर्गत परियोजना स्तर पर सेविकाओं को हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया. जिसमेें उपस्थित सेविकाओं का ब्लड, ब्लड प्रेशर, सुगर, टीबी का जांच किया गया. इस दौरान डीडीसी डा महेंद्र पाल पहुंच मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेविकाओं को जागरूक किया.

अध्यक्षता डीडीसी डा महेंद्र पाल ने किया. एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने सेविकाओं को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहां कि कैम्प का मुख्य उदेश्य था कि सेविका सबका ख्याल रखती है, परंतु वास्तव में वह खुद ही स्वस्थ्य नहीं रह पाती है. चूकि अभी राष्ट्रीय पोषण माह चल रहा है. इसको देखते हुए सेविकाओं को सभी गतिविधियों को करने की जानकारी दी. साथ ही उन्हें मतदाता जागरूकता हेतू प्रेरित किया गया.

- Advertisement -

हेल्थ कैम्प मेें पिरामल से विकल्प मिश्रा, रंजीत, डा टीएन राय, एएनएम प्रेमलता, गीता, दीक्षा, पुष्पा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें. वहीं बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 9 मार्च से प्रारंभ है, जो 23 मार्च तक चलेगा. इस दौरान पोषण संबंधित जागरूकता को लेेकर गतिविधि आयोजित करेगे.

इस दौरान सेविकाओं को बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ्य और मजबूत करने को लेकर शपथ दिलाया गया. मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बताया गया कि क्यों मतदान करें, मत के महत्व के बारें में बताया गया. रंगोली आर्कषण का केंद्र रहा.

मौके पर पीएचसी बीसीएम अक्षय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, प्रखंड समन्यवक सुनीता कुमारी, कम्प्यूटर आपरेटर अनीश कुमार के अलावे सेविकाओं में लीलावती देवी, रेनू कुंवर, पदमावती, शारदा शर्मा, विमला चौबे, सबिता, एकता सहित लगभग प्रखंड के सभी सेविकाएं मौजूद रहीं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें